शायर डायरी!!!
१. इन्ही हातों से सजाई थी,
सपनों की दुनिया !
एक गलती माफ़ तो करके देख,
शायद फिर से फूल खिल जाएँ !!
२. समय समय की बात है,
कल जिससे डर रहे थे !
आज उसी को,
पैरों तले कुचल रहे है !!
३. जानते है उतनी औकात हम रखते नहीं,
की तुम हमें गले लगा लो !
बस हो सके तो,
मुरदा बनने से पहले हमें माफ़ कर दो !!
४. भविष्याच्या फुलात,
जीव मज़ा विसावला !
कळलच नाही कधी,
भूतकाळाच्या भुंग्याने वार चढवला !!
५. गलती करने के लिए,
चंद लम्हे काफी पड़ गये !
उसकी चोंट,
पूरी जिंदगी डूबा गये !!
६. जिंदगी के कश्मकश में,
हमारी कश्तियाँ साथ रहने देना !
कभी रास्ते ख़राब हो जाएँ,
तो अपनी कश्ती में थोड़ी जगह बना लेना !!
७.जिंदगी के हर पन्ने पर तेरा नाम लिखा है !
कौनसा भी चैप्टर खोल, बस तेरा पैगाम लिखा हे !!
८. तेरी मोहब्बद हमें पूरा कर गयी है.
हमारे जिंदगी के आशियाने भर गयी है !!
९. तेरे विश्वास को सुरमे की तरह,
आँखों में सजा लुंगी !
देख ना एक दिन,
में भी तेरी जान बन जाउंगी !!
१०. उस दिन भी बिन बादल, बरसात हुई थी,
जिस दिन तू छोड़ गयी थी !
आज भी मौसम ऐसे ही कुछ रंग ला रहा है,
शायद तूने और एक दिल तोडा है !!
@किर्ती कुलकर्णी
१. इन्ही हातों से सजाई थी,
सपनों की दुनिया !
एक गलती माफ़ तो करके देख,
शायद फिर से फूल खिल जाएँ !!
२. समय समय की बात है,
कल जिससे डर रहे थे !
आज उसी को,
पैरों तले कुचल रहे है !!
३. जानते है उतनी औकात हम रखते नहीं,
की तुम हमें गले लगा लो !
बस हो सके तो,
मुरदा बनने से पहले हमें माफ़ कर दो !!
४. भविष्याच्या फुलात,
जीव मज़ा विसावला !
कळलच नाही कधी,
भूतकाळाच्या भुंग्याने वार चढवला !!
५. गलती करने के लिए,
चंद लम्हे काफी पड़ गये !
उसकी चोंट,
पूरी जिंदगी डूबा गये !!
६. जिंदगी के कश्मकश में,
हमारी कश्तियाँ साथ रहने देना !
कभी रास्ते ख़राब हो जाएँ,
तो अपनी कश्ती में थोड़ी जगह बना लेना !!
७.जिंदगी के हर पन्ने पर तेरा नाम लिखा है !
कौनसा भी चैप्टर खोल, बस तेरा पैगाम लिखा हे !!
८. तेरी मोहब्बद हमें पूरा कर गयी है.
हमारे जिंदगी के आशियाने भर गयी है !!
९. तेरे विश्वास को सुरमे की तरह,
आँखों में सजा लुंगी !
देख ना एक दिन,
में भी तेरी जान बन जाउंगी !!
१०. उस दिन भी बिन बादल, बरसात हुई थी,
जिस दिन तू छोड़ गयी थी !
आज भी मौसम ऐसे ही कुछ रंग ला रहा है,
शायद तूने और एक दिल तोडा है !!
@किर्ती कुलकर्णी
No comments:
Post a Comment