Wednesday, 29 January 2020

वो दास्ताँ तुम्हे बता दूँ !!!

लफ्जों से न कह सके,
वो दास्ताँ तुम्हे बता दूँ ,
हमारे इस दिल किं,
आवाज तुम तक पहुंचा दूँ,
बस हो गया अब वापस भी आ जाओ ,
ये जिंदगी जहन्नुम है तुम्हारे बिना,
ये बात तुम्हे बतला दूँ,
कुछ गलतियोंके शिकारी हम भी बने होंगे,
पर अब भी तुम्ही पे मरते है,
ये जिक्र तुम्ही से कर दूँ,
जो लफ्जों से न कह सके,
वो दास्ताँ तुम्हे बता दूँ !!

       I miss You Shree
                       @किर्ती कुलकर्णी 

No comments:

Post a Comment